A

जानिए क्या है हरिद्वार के माया देवी मंदिर की विशेषता | 2 अगस्त, 2019

आज हम आपको कराने जा रहे हैं। हरिद्वार के माया देवी मंदिर के दर्शन हरिद्वार का माया देवी शक्तिपीठ 51 शक्तिपीठों में से एक है मान्यता है कि यहां देवी सती की नाभि गिरी थी ऐसा भी कहा जाता है कि अग्निस्माधि के बाद देवी सती अपने शरीर को छोड़ कर इस स्थान पर महामाया के रूप में विराजित हुई थीं इस वजह से हरिद्वार को मायापुरी भी कहा जाता हैं। मां माया देवी मंदिर के साथ ही भैरव बाबा का मंदिर भी मौजूद है। आप भी कीजिए इस अदभुत मंदिर के दर्शन।