आज करिए गंधमाधन पर्वत के दर्शन के दर्शन
गंधमाधन पर्वत पर स्थानीय मान्यता के अनुसार केसरीनंदन का जन्म हुआ था। कन्याकुमारी से 4 कोस पूर्व में शुचीन्द्रम नामक स्थान पर महावीर हनुमान की लगभग 13-14 हाथ ऊंची कनक भूघटाकार-सिंहासनासीन मूर्ति स्थापित है, जो संपूर्ण भारतवर्ष में अद्वितीय है।