कुछ ऐसा था धर्मेंद्र का स्ट्रगल, टैक्सी चलाने का भी बनाया था प्लान
धर्मेंद्र ने बताया कि उन्होंने 18 हजार रुपये में Fiat कार खरीदी थी। तब उनके भाई अजित ने कहा था कि आपको हेराल्ड लेनी चाहिए थी। धर्मेंद्र ने अपने भाई को जवाब दिया था कि इस इंडस्ट्री में सफल नहीं हुए तो Fiat को टैक्सी बनाकर चलाएंगे।