A

फिल्मों के मुश्किल स्टंट खुद करते थे धर्मेंद्र, डुप्लीकेट का काम नहीं था पसंद

इंडिया टीवी के शो आप की अदालत में धर्मेंद्र ने कहा कि वो फिल्मों में खुद ही स्टंट करते थे। उन्हें डुप्लीकेट का काम पसंद नहीं आता था। उन्होंने कहा कि वो गांव के थे इसलिए बहादुर थे।