A

Aaj Ki Baat : बंगाल ने बनाया नया कानून..महिलाओं पर ज़ुल्म रुकेंगे ?

आज ममता बनर्जी की सरकार ने पश्चिम बंगाल असेंबली में वो बिल पास करवा दिया...जिसका ममता बनर्जी ने वादा किया था... बंगाल विधानसभा ने आज अपराजिता वुमन ऐंड चाइल्ड बिल को मंज़ूरी दे दी... इस क़ानून में रेप और पीड़िता की मौत से जुड़े अपराधों के लिए सख़्त प्रॉविज़न किए गए हैं...