Aaj Ki Baat : यूक्रेन में अब मध्यस्थ की भूमिका निभाएगा भारत ?
दुनिया की निगाहें इस बात पर थीं कि नरेन्द्र मोदी रूस जाकर यूक्रेन वॉर पर क्या स्टैंड लेते हैं....चूंकि मोदी इसस पहले कई मौकों पर यूक्रेन वॉर के खिलाफ बयान दे चुके थे....पुतिन से युद्ध रोकने की बात कह चुके थे....लेकिन इस बार, पुतिन से बात आमने सामने होनी थी....