Aaj Ki Baat: 39 मौत..मरने वालों से कोई हमदर्दी क्यों नहीं? Nitish Kumar। Chhapra hooch tragedy
छपरा में जब 39 घरों में अर्थियां उठ रही हैं। कई महिलाएं विधवा हो गई। गावों में मातम है, घरों में चीत्कार है। लेकिन आज जब नीतीश कुमार का काफिला असैंबली के गेट पर पहुंचा तो नीतीश कुमार के चेहरे पर न कोई दुख था न किसी तरह की परवाह।