Aaj Ki Baat : क्या NDA 400 पार करेगी ?
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि पांच चरणों के मतदान में ही भारतीय गठबंधन की हवा निकल गई है...मोदी ने कहा कि पहले चरण में ही विरोधियों की हार हो गई...तीसरे चरण में वे खत्म हो गए...और पांचवे इस चरण में वे पूरी तरह हार गए...