A

Aaj KI Baat: 76 साल के इतिहास में पाक की आवाम ने फ़ौज के खिलाफ क्यों खोला मोर्चा ?

पाकिस्तान के 76 साल के इतिहास में आधे समय फ़ौज का ही राज रहा है... अब तक पाकिस्तान में किसी भी पॉलिटिकल पार्टी के नेता हों.....या आम लोगों हों....आर्मी के ख़िलाफ़ कोई कुछ भी बोलने की हिम्मत नहीं करता था.... लेकिन पहली बार ऐसा दिख रहा है कि लाखों लोग आर्मी के खिलाफ सड़कों पर हैं.