Aaj Ki Baat : आज यूपी में बुलडोजर कहां चला...क्या मस्जिद सरकारी जमीन पर थी ?
आज सुबह सुबह यूपी के फ़तेहपुर ज़िले के ललौली कस्बे की करीब दो सौ साल पुरानी मस्जिद पर बुलडोजर चल गया....सुबह सुबह जब लोग घरों से बाहर निकले...तो हर गली में पुलिस का पहरा था....प्रशासन के पांच बुलडोजर इलाके की मशहूर नूरी मस्जिद के सामने पहुंच चुके थे....