A

Aaj Ki Baat: हिमाचल पहुंची Rahul की यात्रा, PM के खिलाफ यात्रा से एक होगा विपक्ष? Rajat Sharma

राहुल गांधी को इससे मतलब नहीं है कि चंद्रशेखऱ राव क्या कर रहे हैं.....ममता बनर्जी कहां जा रही हैं.....राहुल गांधी का पूरा फोकस अपनी भारत जोड़ो यात्रा पर है....आज राहुल की यात्रा पंजाब से निकलकर हिमांचल में पहुंच गई.....शिव मंदिर में पूजा के साथ राहुल ने हिमांचल में यात्रा शुरू की.