Aaj Ki Baat: क्या अब रुक जाएंगे मंदिर मस्जिद के झगड़े?
आज सुप्रीम कोर्ट ने 1991 के प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट को लेकर फाइल की गई पिटीशन्स पर सुनवाई के दौरान केन्द्र सरकार को चार हफ्ते में इस मामले में जवाब देने को कहा है....और अगली सुनवाई तक मंदिर मस्जिद के विवादों में लोअर कोर्ट को कोई ऑर्डर पास करने से रोक दिया