Aaj Ki Baat : अयोध्या के दीपोत्सव पर राजनीति क्यों?
अयोध्या में दीपोत्सव का दिव्य नजारा दिखाऊंगा...आज अय़ोध्या के 55 घाटों में एक साथ 28 लाख दीए जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया...अयोध्या की ये दिवाली इसलिए भी विशेष है क्योंकि 500 साल बाद ये पहली दिवाली है...जब अयोध्या में फिर से भगवान राम का विशाल मंदिर बन चुका है....