A
Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ में युवक की किडनैपिंग, पिटाई की और जबरन कार में बैठाया, वीडियो वायरल

लखनऊ में युवक की किडनैपिंग, पिटाई की और जबरन कार में बैठाया, वीडियो वायरल

लखनऊ में एक युवक को जबरन कुछ लोगों ने अपनी कार में बैठा लिया और वहां से फरार हो गए। किडनैप किए गए युवक का वीडियो सामने आया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लखनऊ में युवक की किडनैपिंग- India TV Hindi Image Source : INDIA TV लखनऊ में युवक की किडनैपिंग

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में युवक की किडनैपिंग का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार,लखनऊ के एसआरएस मॉल के सामने कार सवार युवकों ने एक युवक को जबरन कार में घसीटकर बैठा लिया। पीड़ित के भाई ने कार का पीछा कर वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। पुलिस का कहना है कि यह मामला आपसी लेनदेन से जुड़ा है। 

कार में युवक की जमकर पिटाई

 बताया जा रहा है कि कार सवार युवकों ने पीड़ित शख्स को एसआरएस मॉल के सामने से उठाया, फिर 1090 चौराहा तक घूमाते हुए कार में शख्स को आरोपियों ने जमकर पीटा। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। अपहरण करने वाले लोग पीड़ित युवक के पुराने जानकार थे। फिलहाल किडनैप किया युवक किसी की गिरफ्त में नहीं है। पुलिस ही पुलिस इस मामले का खुलासा करेगी। 

पैसों और बिटकॉइन के लेनदेन को लेकर था विवाद

जांच में यह सामने आया है कि किडनैप किए गए युवक और आरोपियों के बीच पैसों और बिटकॉइन के लेनदेन में विवाद हुआ था। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित को जबरन कार में बैठाकर ले गए। उन्होंने अपने पैसे की रिकवरी के लिए युवक का अपहरण किया था। 

महोबा में सामने आया था अपहरण का मामला

इससे पहले महोबा में एक लड़की का मामला सामने आया था। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि 5 साल की एक लड़की को उसके घर के बाहर से कथित तौर पर अपहरण किए जाने के एक दिन बाद पुलिस ने महोबा रेलवे स्टेशन पर दिल्ली जाने वाली ट्रेन से बचाया। पुलिस ने बताया कि आरोपी बिल्लू (34) कथित तौर पर लड़की को दिल्ली ले जाकर उसे बेचने की योजना बना रहा था।

 सीओ सिटी दीपक दुबे ने कहा कि लड़की यहां हवेली दरवाजा इलाके में अपने घर के बाहर खेल रही थी, जब मंगलवार शाम करीब 5 बजे वह लापता हो गई। दुबे ने कहा कि लड़की की तलाश के लिए आठ पुलिस टीमें तैनात की गईं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। उन्होंने बताया कि फुटेज के आधार पर लड़की को ढूंढ लिया गया और रात में रेलवे स्टेशन पर दिल्ली जाने वाली ट्रेन से बचाया गया और बिल्लू को गिरफ्तार कर लिया गया।