उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की एक मस्जिद में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक का शव मिला। घटना का पता चलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच जांच शूरू कर दी है। घटना सहारनपुर जिले के गंगोह थाना इलाके की है। यहां की मस्जिद में युवक ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि युवक के फांसी लगाने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
भाई के यहां आया था आमिर
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि शामली का 26 वर्षीय आमिर जिले के खानपुर गुर्जर में अपने सगे भाई के यहां आया हुआ था। उन्होंने बताया कि आज सुबह आमिर ने मोहल्ला कुरैशियान स्थित एक मजिस्द में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जैन ने बताया कि पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो पता चला कि आमिर ने सबसे पहले मस्जिद में आकर नमाज पढ़ी और फिर सीढ़ी की रस्सी को खोलकर उसी रस्सी से फांसी लगा ली।
क्या है आत्महत्या की वजह?
उन्होंने ने बताया कि सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अविनाश गौतम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को नीचे उतारकर परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने अभी आत्महत्या की वजह नहीं बताई है।
- PTI इनपुट के साथ
IND vs AUS: वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद टीम इंडिया से मिलने ड्रेसिंग रूम में गए PM मोदी, इस हाल में दिखे शमी