A
Hindi News उत्तर प्रदेश मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन, लखनऊ से करोड़ों की संपत्ति कुर्क

मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन, लखनऊ से करोड़ों की संपत्ति कुर्क

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ के गोमती नगर इलाके में करोड़ों रुपये का फ्लैट गिरोह बनाकर ‘फ्लूम पेट्रोमैक्स प्राइवेट लिमिटेड' के नाम से खरीदा गया था। इसी फ्लैट को कुर्क किया गया है।

मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी और सीएम योगी- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी और सीएम योगी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में अपराध के खिलाफ सख्त लगाम लगाए हुए है। यही कारण है कि जितने भी गैंगस्टर्स या भूमाफिया हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। यूपी पुलिस ने मंगलवार को गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी पर कड़ी कार्रवाई की है। 

गोमती नगर इलाके में कुर्क की गई संपत्ति

अफशां अंसारी की लखनऊ के गोमती नगर के विभूति खंड इलाके में दो करोड़ रुपये की अचल संपत्ति कुर्क कर ली गई। गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक इराज राजा ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के बाद ये कार्रवाई की गई है। 

अवैध रूप से अर्जित किया गया फ्लैट

उत्तर प्रदेश गैंगस्टर्स और असामाजिक क्रियाकलाप (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधानों के तहत दिवंगत पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी द्वारा अवैध रूप से अर्जित किए गए लखनऊ के चेल्सी टॉवर स्थित फ्लैट को मंगलवार को कुर्क किया गया है।

इस नाम से गिरोह बनाकर खरीदी थी संपत्ति

उन्होंने कहा कि अफशां अंसारी ने यह संपत्ति ‘फ्लूम पेट्रोमैक्स प्राइवेट लिमिटेड’ के नाम से गिरोह बनाकर खरीदी थी। पुलिस ने कहा कि जब्त की गई इस संपत्ति का बाजार मूल्य दो करोड़ रुपये आंका गया है। अफशां अंसारी फिलहाल फरार है। 

मार्च, 2024 में मुख्तार अंसारी की हुई थी मौत

बता दें कि उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की 28 मार्च, 2024 को रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मजिस्ट्रियल जांच में माफिया से नेता बने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत की वजह हार्ट अटैक पाई गई।

 

भाषा के इनपुट के साथ