A
Hindi News उत्तर प्रदेश योगी सरकार ने अयोध्या गैंगरेप पीड़िता को दी सहायता राशि, विधायक ने घर पहुंचकर सौंपा चेक

योगी सरकार ने अयोध्या गैंगरेप पीड़िता को दी सहायता राशि, विधायक ने घर पहुंचकर सौंपा चेक

अयोध्या में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप के मामले में योगी सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है और इसी कड़ी में आरोपी मोईद खान की बेकरी पर बुलडोजर चला है।

Ayodhya Gangrape News, Ayodhya Gangrape Case- India TV Hindi Image Source : PTI FILE उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित भदरसा में एक नाबालिग लड़की के साथ हुए गैंगरेप के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक्शन जारी है। शनिवार की दोपहर इस मामले में मुख्य आरोपी मोईन खान के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला तो शाम होते ही मुख्यमंत्री की तरफ से पीड़िता को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। स्थानीय विधायक अमित सिंह चौहान ने पीड़िता के घर पहुंच कर परिजनों को 5 लाख रुपये का चेक सौंपा। इस दौरान जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह व SSP राजकरन नैय्यर भी मौजूद रहे।

आरोपी की बेकरी पर चला बुलडोजर

बता दें कि सीएम योगी की तरफ से पीड़िता की मां को दिया आश्वासन लगातार पूरा किया जा रहा है। स्थानीय विधायक अमित सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा था अगर किसी भी चीज की जरूरत होगी, तो तुरंत पूरा किया जाएगा। विधायक ने जब पीड़ित बच्ची के माता से पूछा कि आप कार्रवाई से संतुष्ट हैं, तो उन्होंने सकारात्मक जवाब दिया। शनिवार को गैंगरेप के आरोपी सपा नेता मोइन खान की बेकरी पर बुलडोजर चला दिया गया। जांच में पता चला कि आरोपी ने यह बेकरी भूमि पर अवैध कब्जा कर बनवाई थी।

अखिलेश ने की DNA टेस्ट की मांग

यूपी सरकार के मंत्री डॉक्टर संजय निषाद भी अयोध्या पहुंचे और मामले में अखिलेश यादव को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, ‘वे अब तक इस मामले में चुप्पी क्यों साधे हैं? आरोपी को पार्टी से क्यों नहीं निकाला है?’ इसके बाद अखिलेश ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कुकृत्य के मामले में जिस पर भी आरोप लगा है, उसका DNA टेस्ट कराकर इंसाफ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए। अखिलेश यादव के इस बयान पर भी वार-पलटवार का सिलसिला चल निकला।

मायावती ने साधा था सपा पर निशाना

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने X पर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अयोध्या के सामूहिक दुष्कर्म मामले में आरोपी के खिलाफ की जा रही सख्त कार्रवाई उचित है, लेकिन सपा द्वारा आरोपी के डीएनए टेस्ट की मांग समझ से परेे है।सपा को यह बताना चाहिए कि उनकी सरकार में ऐसे आरोपियों के खिलाफ कितने DNA टेस्ट हुए हैं।’ (इनपुट: IANS)