A
Hindi News उत्तर प्रदेश आने वाले त्योहारों को लेकर CM योगी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, जानें क्या-क्या दिए आदेश

आने वाले त्योहारों को लेकर CM योगी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, जानें क्या-क्या दिए आदेश

आगामी त्योहारों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी त्योहार शांति से मनाया जाए और परंपरा के खिलाफ कोई काम ना हो।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ की बैठक- India TV Hindi Image Source : PTI मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ की बैठक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राज्य में कानून-व्यवस्था और आगामी त्योहारों के बारे में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान, मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि राज्य में आने वाले सभी त्योहार शांति से मनाया जाए और परंपरा के खिलाफ कोई काम नहीं किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने के मौके पर सभी जिले में तीन दिन का 'जनपदीय विकास उत्सव' मनाया जाए। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया के प्रति सतर्क रहें और त्योहारों के संबंध में संवाद स्थापित करें।

बैठक में सीएम योगी के आदेश-

  1. यूपी आने वाले सभी त्यौहार शांतिपूर्वक मनाया जाए और परंपरा के विरुद्ध कोई काम न किया जाए। 
  2. यूपी सरकार के 8 साल पूरे होने पर सभी जिलों में तीन दिवसीय 'जनपदीय विकास उत्सव' मनाया जाए।
  3. टेम्पो, ई-रिक्शा चालकों और किरायेदारों का सत्यापन किया जाए। 
  4. अधिक भार वाहनों पर नहीं डाला जाना चाहिए।
  5. ओवरलोडिंग जीरो प्वाइंट पर रुकनी चाहिए।
  6. परिवहन विभाग के अधिकारियों को जिलों में बनाई गई टास्क फोर्स में शामिल किया जाए। 
  7. पुलिस की पैदल गश्त बढ़ाई जाए।
  8. PRV 112 को सक्रिय रखा जाना चाहिए।
  9. चैत्र नवरात्रि त्योहार में श्रद्धालुओं को उचित जल, शामियाना, चटाई और सफाई की व्यवस्था मिलनी चाहिए। 
  10. धार्मिक स्थानों पर महिला पुलिस कर्मियों की विशेष तैनाती की जाए। 
  11. सीमा क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। 
  12. राजस्व विवादों का समाधान मिशन मोड में मेरिट के आधार पर किया जाए।
  13. सोशल मीडिया के प्रति सतर्क रहें।

दरअसल, आगामी दिनों में चैत्र नवरात्रि, रामनवमी, ईद-उल-फितर, बैशाखी समेत अन्य महत्वपूर्ण पर्व-त्योहार के मद्देनजर अधिकारियों से चौकसी बनाए रखने को कहा गया है। सीएम योगी ने अराजकता फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है। आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा, "पर्व-त्योहारों के दौरान अनेक स्थानों पर शोभायात्राएं निकलेंगी और मेले लगेंगे। उल्लास और उमंग के पर्व पर कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत यह समय संवेदनशील है, अतः हमें सतत सतर्क-सावधान रहना होगा। शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के साथ कड़ाई से पेश आएं।"

ये भी पढ़ें-

ब्रिज के पास बैरियर से टकरा कर पलटी तेज रफ्तार BMW, 3 लोग घायल, लापरवाही का मामला दर्ज

"छत्रपति संभाजी का स्मारक हो स्थापित", रामदास आठवले बोले- यहां के मुसलमान हिंदू थे