A
Hindi News उत्तर प्रदेश मोबाइल पर किसी से बात करती थी बेटी तो घरवालों ने कर दी हत्या, पुलिस के सामने रची गुमशुदगी की कहानी

मोबाइल पर किसी से बात करती थी बेटी तो घरवालों ने कर दी हत्या, पुलिस के सामने रची गुमशुदगी की कहानी

प्रयागराज में एक युवती की उसी के परिजनों द्वारा हत्या का मामला सामने आया है। परिजनों ने ही शव को बेन्दो डैम के पास फेंक दिया था।

Prayagraj- India TV Hindi Image Source : INDIA TV युवती की उसी के परिजनों द्वारा हत्या

प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आय़ा है। यहां एक लड़की के परिजनों ने ही उसकी हत्या कर दी। मामला बस इतना था कि वह मोबाइल पर किसी से बात करती थी। परिजन बेटी की इसी बात से नाराज थे।

क्या है पूरा मामला?

प्रयागराज के औद्योगिक इलाके में एक युवती का शव मिला था, जिसमें पुलिस ने खुलासा किया है कि युवती के परिजनों ने ही उसकी हत्या की थी और शव को बेन्दो डैम के पास फेंक दिया था। इसके बाद परिजनों ने खुद थाने जाकर युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। 

ACP करछना वरुण  कुमार ने इस मामले के खुलासे के लिए SOG से जांच कराई तो चौंकाने वाला मामला सामने आया। पुलिस ने युवती की हत्या के आरोप में मृतक की मां, उसके भाई, मामा और एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है। उनके पास से खून से सनी शर्ट भी बरामद हुई है। 

पूछताछ में पकडे गए आरोपियों ने बताया कि मृतका किसी से फोन पर बात करती थी। कई बार मना किया लेकिन नहीं मानी। उस दिन उसको एक थप्पड़ मारा तो वो घर से निकलकर बेन्दो डैम जाकर बैठ गई। सभी ने उसको घर वापस चलने को कहा तो वो तैयार नहीं हुई। गुस्से में परिजनों ने उसकी हत्या करके शव को पानी किनारे फेंक दिया था। किसी को शक न हो इसलिए थाने पर गुमशुदगी दर्ज करा दी थी।

शुरुआती जांच में पुलिस को कोई क्लू नहीं मिला लेकिन ACP वरुण कुमार ने जब लड़की के मोबाइल नंबर की लोकेशन और आरोपियों की लोकेशन सर्विलांस से खंगाली तो हत्या के दिन, सभी की लोकेशन एक ही जगह की निकली। फिर पुलिस ने एक आरोपी को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया।

इसके बाद  पुलिस ने मृतक लड़की की मां मंजिता देवी, उसके बेटे और मामा सहित हत्या में शामिल एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों ने पूछताछ में हत्या की बात कुबूल की। उसकी मां और भाई ने बताया कि घर के बाहर लोग तरह तरह की बात करने लगे थे, जिससे हम लोगों को अपमानित होना पड़ता था। इस वजह से तैश में आकर ये घटना कर दी।