A
Hindi News उत्तर प्रदेश अतीक-अशरफ मर्डर का मकसद क्या था? SIT ने तैयार की लिस्ट, आरोपियों से पूछे जाएंगे ये सवाल

अतीक-अशरफ मर्डर का मकसद क्या था? SIT ने तैयार की लिस्ट, आरोपियों से पूछे जाएंगे ये सवाल

एसआईटी अतीक मर्डर केस के आरोपियों को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी। पूछताछ के लिए एसआईटी ने सवालों की एक लिस्ट भी तैयार कर ली है।

अतीक अहमद और अशरफ- India TV Hindi Image Source : पीटीआई अतीक अहमद और अशरफ

लखनऊ: माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की जांच एसआईटी ने शुरू कर दी है। इस बीच पुलिस को इस हत्याकांड के आरोपियों की रिमांड भी मिल गई है। प्रयागराज के सीजेएम कोर्ट ने अतीक मर्डर केस के तीनों आरोपियों लवलेश, सनी और अरुण को 4 दिनों की पुलिस रिमांड दी है। एसआईटी इन तीनों आरोपियों को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी। पूछताछ के लिए एसआईटी ने सवालों की एक लिस्ट भी तैयार कर ली है। आइये जानते हैं कि एसआईटी इन आरोपियों से कौन-कौन से सवाल पूछेगी। 

  1. मर्डर करने का क्या मकसद है ?
  2. मर्डर करने की साजिश कब और कहां रची गई ?
  3. मर्डर में इस्तेमाल होने वाले विदेशी हथियार कहां से मिले? किंसने दिए ?
  4. मर्डर करने से पहले क्या रेकी की गई थी? कितने दिनों से रेकी कर रहे थे ?
  5. मीडिया का डमी कैमरा और डमी माइक कहा से खरीदा? क्या किसी ने प्रोवाइड कराया था?
  6. इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए तीनों ने किस-किस मदद ली, और कौन लोग इस साजिश में शामिल हैं?
  7. क्या आप तीनों ने किसी के इशारे पर इस मर्डर को अंजाम दिया है?
  8. आप तीनों प्रयागराज के बाहर से हैं तो प्रयागराज की सीमा में कब दाखिल हुए?
  9. सनी कब शहर में आया? मर्डर से पहले लवलेश किस जगह से मूव किया ? प्रयागराज से पहले आप तीनों की लोकेशन क्या थी?
  10. आप तीनों एक-दूसरे से कितने दिनों से संपर्क में थे? कहां आप तीनों की मुलाक़ात हुई?
  11. अतीक अहमद और अशरफ अहमद से आपकी क्या रंजिश थी?
  12. क्या आपने मर्डर का कॉन्ट्रैक्ट किसी से लिया था?
  13. अतीक अहमद और अशरफ को आप तीनों कब से जानते हो?
  14. क्या 15 तारीख से पहले भी हत्या करने की कोशिश की गई थी?
  15. प्रयागराज में आने के बाद आप तीनों कहां रुके?आप तीनों के पास इतने कारतूस कहां से आए?
  16. वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल आपको कहां से मिली?
  17. हमले के ठीक बाद सरेंडर करने की योजना आप तीनों में किसकी थी या फिर किसी के इशारे पर आप तीनों ने सरेंडर किया?
  18. अतीक अहमद और अशरफ दोनों को मारने के इरादे से आप आए थे या सिर्फ अतीक अहमद का खात्मा करना चाहते थे?
  19. शुरुआत की 7 राउंड की गोलियां अतीक अहमद को निशाना बनाकर क्यूं चलाई गई?
  20. मीडिया के भेष में हमला करने की योजना किसकी थी? हमले के बाद धार्मिक नारे क्यूं लगाए गए ?

पढ़ें:-

अतीक-अशरफ के मर्डर की स्क्रिप्ट पहले से तैयार थी? जानिए क्या बोले मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी
अतीक-अशरफ की हत्या से पहले भी जिगाना पिस्टल से चली हैं गोलियां, चित्रकूट जेल गैंगवार में हुआ था इस्तेमाल