A
Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसी: गैस एजेंसी से 147 सिलेंडर लेकर बदमाश हुए फरार, अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा

वाराणसी: गैस एजेंसी से 147 सिलेंडर लेकर बदमाश हुए फरार, अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा

यूपी के वाराणसी में एक गैस एजेंसी से 147 सिलेंडर लेकर बदमाश फरार हो गए हैं। इस मामले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा है।

cylinders- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE PIC/PTI सिलेंडर

वाराणसी: यूपी के वाराणसी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक गैस एजेंसी से 147 सिलेंडर गायब हो गए और उन्हें गायब करने वाले बदमाश फरार भी हो गए। इस मामले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना भी साधा है।

क्या है पूरा मामला?

मामला वाराणसी जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक गांव छतेरी का है। यहीं पर गैस सिलेंडर एजेंसी से कथित तौर पर बदमाश 147 गैस सिलेंडर लेकर फरार हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को इसकी पुष्टि की और कहा कि घटना लूट की है या चोरी की, इसकी जांच की जा रही है। 

अखिलेश ने क्या कहा?

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में हुई इस घटना को लेकर बीजेपी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लतीफा बनाकर छोड़ दिया है, जो निंदनीय है।

अखिलेश ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा, 'देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भरे हुए 147 सिलेंडरों की गन पॉइंट पर लूट की खबर चौंकाने वाली है। जनता आपस में भाजपा सरकार का मजाक उड़ाते हुए पूछ रही है कि ये लुटेरे जाते-जाते कहीं ये कहकर तो नहीं गए हैं कि होली-दीवाली का मुफ्त सिलेंडर का वादा भाजपा सरकार खुद पूरा करेगी या उसको भी इसी तरह ही…'

पुलिस ने क्या कहा?

गोमती जोन के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रमोद कुमार ने बताया कि मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के छतेरी गांव स्थित गैस सिलेंडर एजेंसी से शनिवार की रात बदमाशों द्वारा 147 गैस सिलेंडर उठा ले गए। ये लूट है या चोरी इसकी जांच चल रही है। गार्ड ने चाकू दिखाकर लूट की बात कही है और उसके सिर पर भी चोट है। मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं। (इनपुट: भाषा)