A
Hindi News उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश: सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगा राज्य के सभी थानों का काम, CM योगी ने दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश: सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगा राज्य के सभी थानों का काम, CM योगी ने दिए निर्देश

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य के सभी 1758 थानों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाए। इसके अलावा मोबाइल फोन और वायरलेस सेट के बीच संचार प्रणाली को अपनाया जाना चाहिए।

CM Yogi- India TV Hindi Image Source : FILE सीएम योगी

लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने आपात स्थिति में पुलिस की फौरन सहायता उपलब्ध कराने वाली सेवा यूपी-112 और महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन की 1090 सेवा और यूपी पुलिस की टेक्निकल सेवाओं के कामों की मंगलवार को समीक्षा की। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य के सभी 1758 थानों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाए। 

उन्होंने कहा कि यह काम प्राथमिकता के साथ तत्काल पूरा किया जाना चाहिए। सीएम ने कहा, 'तकनीक के बदलते दौर में पुलिस संचार प्रणाली को भी उन्नत किया जाना चाहिए। तकनीक की मदद से मोबाइल फोन को वायरलेस सेट के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। मोबाइल फोन और वायरलेस सेट के बीच संचार प्रणाली को अपनाया जाना चाहिए। शुरुआती चरण में इसे बाराबंकी पुलिस में लागू किया जाए।'

सीएम ने कहा, 'डायल 112 जैसी आकस्मिक सेवाओं की उपयोगिता उसकी फौरन प्रतिक्रिया पर निर्भर करती है। पीड़ित के फोन कॉल करने और पीआरवी द्वारा उस तक मदद पहुंचाने में साल 2016 में जहां औसतन एक घंटे का समय लगता था, वहीं अब इसे नौ मिनट 44 सेकंड तक लाने में सफलता मिली है।'

सीएम ने कहा कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के पहुंचने के समय को कम करने के लिए वाहनों की संख्या और कर्मियों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। (इनपुट:भाषा)

ये भी पढ़ें: 

उमेश पाल मर्डर केस: अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने उठाया बड़ा कदम, सरेंडर करने के लिए दायर की अर्जी 

दिल्ली में बढ़ रही कोरोना मामलों की रफ्तार, बीते 24 घंटों में सामने आए करीब एक हजार केस