A
Hindi News उत्तर प्रदेश 29 जुलाई से शुरू होगा उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र, सदन में भारी हंगामे के रहेंगे आसार

29 जुलाई से शुरू होगा उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र, सदन में भारी हंगामे के रहेंगे आसार

29 जुलाई से शुरू हो रहे उत्तर प्रदेश के विधानसभा सत्र में भारी हंगामा होने के आसार हैं। विपक्ष के सवालों के जवाब देने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री भी तैयार रहेंगे।

उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र - India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO-PTI उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र

उत्तर प्रदेश विधान सभा का सत्र 29 जुलाई से शुरू होने वाला है। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने यूपी की 18वीं विधानसभा के दूसरे सत्र को शुरू करने की अनुमति दी है। 29 जुलाई (सोमवार) को यह सत्र सुबह 11 बजे से शुरू किया जाएगा। शुक्रवार को विधानसभा सचिवालय की ओर से ये जानकारी दी गई है।

विधानसभा में भारी हंगामे के आसार

ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार के विधानसभा सत्र में भारी हंगामा होने के आसार हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश में ज्यादा सीटें आई हैं। भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन यूपी में कुछ खास नहीं रहा है। उत्तर प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण सीट मानी जाने वाले अयोध्या में भी बीजेपी चुनाव हार गई।

सदन में उठ सकता है कांवड़ यात्रा की नेम प्लेट का मुद्दा

इन्हीं नतीजों को लेकर सपा के नेता पूरे आत्मविश्वास में हैं। 29 जुलाई से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में सरकार के सामने सवालों की झड़ी लगाएंगे साथ ही सवाल-जवाब भी करेंगे। इस दौरान कांवड़ यात्रा के रूट में दुकानों में नेम प्लेट लगाए जाने का मुद्दा भी सदन में उठ सकता है।

सपा के साथ मायावती ने किया विरोध

22 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा पर जिस तरह से रूट में आने वाली दुकानों पर नेम प्लेट लगाए जाने का सीएम योगी ने आदेश जारी किया है। इस पर समाजवादी पार्टी के साथ ही मायावती ने भी इस मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरा है। ऐसे में तय है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र में विपक्षी दल बीजेपी सरकार को इस मुद्दे पर घेर सकते हैं।

इन मुद्दों पर भी घेर सकता है विपक्ष

कांवड़ यात्रा के अलावा उत्तर प्रदेश विधानसभा के इस सत्र में विपक्ष योगी सरकार के कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा कर सकता है। विपक्ष बढ़ती महंगाई पर भी सरकार से सवाल कर सकता है।