बाराबंकी: सर्दियां शुरू होते ही भारत में रेलवे की व्यवस्था डगमगा जाती है। ट्रेनें कई घटें की देरी से चलती हैं। तमाम गाड़ियां रद्द कर दी जाती हैं। यात्री परेशान होते हैं, लेकिन कुछ कर भी नहीं सकते। इस साल भी यही क्रम शुरू हो गया है, लेकिन बुधवार को सहरसा से नई दिल्ली के बीच चलने वली सहरसा एक्सप्रेस में तो कुछ अलग ही कांड हो गया।
ट्रेन को बीच में ही स्टेशन पर रोक दिया
इस ट्रेन का ड्राइवर गाड़ी को एक स्टेशन पर ही खड़ी करके चला गया। यहां ट्रेन कई घंटे तक खाड़ी रही। यात्रियों के हंगामा शुरू किया। वह स्टेशन मास्टर के पास पहुंचे, जहां उन्हें मालूम हुआ कि ड्राइवर ड्यूटी समय खत्म हो चुका है और वह ट्रेन को यहीं खड़ी करके चला गया है। इधर ट्रेन पटरी पर ही खड़ी थो तो उधर यात्री भूख-प्यास से परेशान था।
अधिकारियों को मालूम पड़ा तो हडकंप मच गया
मामला जब रेलवे के उच्च अधिकारियों को मालूम पड़ा तो हडकंप मच गया। ड्राइवर ट्रेन को बहराइच जिले के थाना रामनगर के बुढ़वल स्टेशन पर खड़ा करके चला गया। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन बुढ़वल स्टेशन पर चार घंटे से ज्यादा तक खड़ी रही। इसके बाद जब यात्रियों ने हंगामा किया तो मौके पर भारी संख्या में आरपीएफ, जीआरपी और पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई और इमरजेंसी में दूसरे ड्राइवर को बुलाया गया उअर ट्रेन को रवाना किया गया।
संवाददाता - दीपक निर्भय