A
Hindi News उत्तर प्रदेश यूपी: युवक की बेरहमी से हत्या, शरीर के किए अनगिनत टुकड़े, सिर और धड़ का अब तक कोई पता नहीं लगा

यूपी: युवक की बेरहमी से हत्या, शरीर के किए अनगिनत टुकड़े, सिर और धड़ का अब तक कोई पता नहीं लगा

यूपी के प्रयागराज से 40 किलोमीटर दूर एक युवक की बेरहमी से हाथ पैर काटकर हत्या का मामला सामने आया है। शव के कटे हुए टुकड़े मिलने से इलाके में भय का माहौल है।

Prayagraj News- India TV Hindi Image Source : INDIA TV प्रयागराज के पास युवक की बेरहमी से हत्या

प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज से 40 किलोमीटर दूर बहरिया इलाके में एक युवक के शरीर के टुकड़े मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शव के कटे हुए हाथ को कब्जे में लेकर शरीर के बाकी हिस्सों की खोज शुरू कर दी है। 

पुलिस को आशंका है कि हत्या किसी दूसरे शहर में की गई है और शव के टुकड़े अलग-अलग इलाकों में फेंके गए हैं। शव के बाकी टुकड़ों का पता लगाने के लिए पुलिस शहर की सीमा से लगे टोल नाकों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी कटे हुए हाथ के जरिए कातिल तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।  

क्या है पूरा मामला?

एक युवक की बेरहमी से हाथ पैर काटकर हत्या का मामला सामने आया है। मंगलवार सुबह उसके शव के कटे हुए टुकड़े बहरिया मुबारकपुर मार्ग पर मिले हैं। कटे हुए हाथ-पैर देखकर लोगों के बीच दहशत है।

पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से जांच की जा रही है लेकिन सिर और धड़ का पता नहीं चला है। डीसीपी ने प्रयागराज से लेकर प्रतापगढ़ मार्ग तक सिर और धड़ की तलाश में टीम लगाई है। 

पुलिस का बयान आया सामने

डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती समेत अन्य पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच की। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई लेकिन किसी से कोई जानकारी नहीं मिली। आखिर में बहरिया थानाध्यक्ष रण विजय सिंह ने शव के टुकड़े को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

पुलिस ने बताया कि प्रयागराज से लेकर जौनपुर और प्रतापगढ़ मार्ग तक शव के टुकड़ों की तलाश की जा रही है। आसपास के जिलों की पुलिस को भी सूचना दे दी गई है कि कहीं कोई व्यक्ति रात से लापता तो नहीं हुआ है।

DCP अभिषेक भारती ने बताया कि लाश के टुकड़ों की जानकारी पर पुलिस की तीन टीम अलग अलग सबूत जमा कर रही हैं और सर्विलांस टीम और फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी लगे हैं। जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा।