A
Hindi News उत्तर प्रदेश यूपी: सरकारी कर्मचारियों को योगी सरकार का दिवाली तोहफा, 31 अक्टूबर के साथ-साथ इस दिन भी कर दी गई छुट्टी

यूपी: सरकारी कर्मचारियों को योगी सरकार का दिवाली तोहफा, 31 अक्टूबर के साथ-साथ इस दिन भी कर दी गई छुट्टी

यूपी के सरकारी कर्मचारियों को योगी सरकार ने दिवाली तोहफा दिया है। योगी सरकार ने 31 अक्टूबर के साथ-साथ एक दिन की और छुट्टी दे दी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ- India TV Hindi Image Source : PTI मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

दिवाली के मद्देनजर योगी सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। योगी सरकार ने 31 अक्टूबर के साथ-साथ 1 नंवबर की भी छुट्टी कर दी है। सरकार ने ये छुट्टी 9 नवंबर को आम दिनों की तरह शासकीय कार्यालय खुले रहने की शर्तों के साथ दी है। योगी सरकार के इस फैसले के बाद राज्य सरकार के विभिन्न कार्यालय और माध्यमिक स्कूल 1 नवंबर को बंद रहेंगे।

4 दिनों तक रहेगी छुट्टी

इससे पहले प्रदेश में 31 अक्टूबर की ही सिर्फ छुट्टी घोषित कर दी गई, लेकिन अब इसी के साथ ही सरकार ने 1 नवंबर को भी छुट्टी घोषित कर दी है। इसे लेकर सरकार ने आदेश भी जारी किया है। जानकारी दे दें कि इस बार दिवाली 31 अक्टूबर की शाम से लेकर 1 नवंबर की शाम 6 बजे तक मनाई जाएगी, ऐसे में योगी सरकार की ओर से कर्मचारियों को 1 नवंबर की भी छुट्टी दी गई है। वहीं, अगले दिन शनिवार और रविवार है। ऐसे में राज्य कर्मचारियों को 4 दिनों की छुट्टी मिल सकती है।

बता दें कि यूपी सरकार से पहले उत्तराखंड सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली के अगले दिन छुट्टी दी है। 

उत्तराखंड में भी दो दिनों की छुट्टी

पुष्कर धामी सरकार ने भी पहले 31 अक्टूबर के लिए दिवाली की छुट्टी घोषित की थी, फिर बाद में इसे बढ़ाकर 1 नवंबर तक छुट्टी का ऐलान कर दिया। इसके बाद अगले दिन शनिवार और रविवार है। ऐसे में कर्मचारियों को करीबन 4 दिनों की छुट्टी मिल गई है।