लखनऊ: यूपी के स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार इंडिया टीवी को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि पुलिस उमेश पाल मर्डर केस के फरार आरोपी गुड्डू मुस्लिम को भी जल्द ही पकड़ लेगी। एनकाउंटर पर उठ रहे सवाल को लेकर प्रशांत कुमार ने कहा कि एक गाइडलाइन के तहत कार्रवाई होती है और इस तरह की कार्रवाई में हमारे बहादुर साथी भी शहीद होते हैं।
धर्म-क्षेत्र और जाति देखकर नहीं होती कार्रवाई-प्रशांत कुमार
वहीं एक विशेष धर्म को लेकर किए गए सवाल पर स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि धर्म-क्षेत्र और जाति देखकर कार्रवाई नहीं होती है। अपराधियों पर कार्रवाई होती है। पिछले पांच-साल में हमारे बहादुर साथियों ने बेहतरीन काम किया। इन आरोपों का कोई आधार नहीं है।
माफियाओं का साम्राज्य ध्वस्त हो रहा है-प्रशांत कुमार
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि माफियाओं का साम्राज्य ध्वस्त हो रहा है और जो लोग उनसे लाभान्वित होते रहे हैं उन्हें कष्ट हो रहा है। उन्होंने बगैर अतीक का नाम लेते हुए कहा कि 40 साल की क्रिमिनल हिस्ट्री और 100 से ज्यादा मामले.. इस तरह के माफियाओं का साम्राज्य अब ध्वस्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि ये कार्रवाई पिछले 6 साल से चल रही है। माफियाओं की पहचान का काम पहले से चल रहा है। अरबों की संपत्ति जब्त की गई है।