आगरा के रसायन कारोबारी दिलीप गुप्ता की हत्या और डकैती के मामले में वांछित तथा 25 हजार रुपये के इनामी उनके घरेलू सहायक लोकेश को पुलिस ने शुक्रवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि लोकेश को पुलिस ने जिला जेल रोड पर घेरा। खुद को घिरा हुआ देखकर उसने गोलीबारी शुरू कर दी और जवाब में पुलिस की ओर से चलाई गई एक गोली उसके पैर में लगी। पुलिस के मुताबिक लोकेश को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कारोबारी की हत्या का है मामला
आरोप है कि घरेलू सहायक लोकेश ने कर्ज उतारने के लिए वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने लूट में शामिल मास्टरमाइंड कासिम, राजू कुशवाहा सहित छह लोगों को पूर्व में गिरफ्तार किया था। पुलिस उपायुक्त (नगर)सूरज कुमार राय ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 11 बजे लोकेश के जेल रोड पर आने की सूचना मिली जिसके आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की और मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि लोकेश के पास से एक तमंचा, डीवीआर, 3320 रुपये नकदी, सोने की चेन बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि शहर के सुल्तानगंज निवासी दिलीप गुप्ता रसायन कारोबारी थे और एक अप्रैल 2024 को डकैती के दौरान उनकी हत्या कर दी गयी थी।
अपराधियों की दो जगह, जेल या जहन्नम
ताजगंज अंतर्गत हरजूपुरा निवासी लोकेश उनका घरेलू सहायक था और वही तीन आरोपियों को ग्राहक बनाकर गुप्ता के पास लाया था। बता दें कि यूपी में माफिया और अपराधियों के खिलाफ लगातार यूपी पुलिस और एसटीएफ का एक्शन जारी है। सीएम योगी आदित्यनाथ कई मंचों से बोल चुके हैं कि अगर व्यापारियों या बेटियों के लिए कोई घातक बनेगा तो उसका इलाज किया जाएगा। चुनाव प्रचार करने के लिए नैनीताल पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ही खुले मंच से कहा कि व्यापारियों और बेटियों को परेशान करने वालों के लिए दो ही स्थान है। जेल या जहन्नम।
इनपुट-भाषा)