A
Hindi News उत्तर प्रदेश VIDEO: यूपी में दूल्हे को डांस करते समय आया हार्ट अटैक, हुई मौत, शादी की खुशियां मातम में बदलीं

VIDEO: यूपी में दूल्हे को डांस करते समय आया हार्ट अटैक, हुई मौत, शादी की खुशियां मातम में बदलीं

यूपी के हाथरस में शादी से एक दिन पहले दूल्हे की मौत होने से हड़कंप मच गया है। वह अपने परिजनों के साथ डांस कर रहा था, इसी दौरान उसे हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई।

groom heart attack- India TV Hindi Image Source : INDIA TV दूल्हे की डांस करते समय मौत

हाथरस: यूपी के हाथरस से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां शादी से एक दिन पहले दूल्हे की मौत हो गई है। दूल्हे को डांस करते समय हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

क्या है पूरा मामला?

हाथरस में बारात की निकरौसी से एक दिन पहले दूल्हे की मौत से हड़कंप मच गया है। घर के अंदर रिश्तेदारों के साथ डांस करते समय दूल्हे को हार्ट अटैक आया। अस्पताल ले जाते समय दूल्हे की रास्ते में मौत हो गई और घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। 

लड़के की बारात आज हाथरस से आगरा के टेढ़ी बगिया जानी थी। दूल्हे की मौत से दोनों परिवारों में मातम पसर गया है। निकरोसी से एक दिन पहले मंडप और दावत कार्यक्रम के बाद डांस करते हुए दूल्हे की मौत हुई है। मामला थाना हाथरस गेट क्षेत्र के इगलास रोड पर स्थित भोजपुर खेतसी गांव का है।

महज 27 साल थी उम्र

दूल्हा शिवम महज 27 साल का था और गांव भोजपुर का निवासी था। वह संविदा पर कंप्यूटर शिक्षक था। उसकी शादी आगरा के टेढ़ी बगिया क्षेत्र की युवती से तय हुई थी। सोमवार को उसकी बारात जानी थी। रविवार को घर पर भात और मंडप की रस्में खुशी-खुशी पूरी की गईं। रिश्तेदार और गांव के लोग इस खुशी में शामिल हुए।

शिवम डांस कर रहा था, जहां उसे सीने में दर्द महसूस हुआ। इसके बाद वह अपने कमरे में गया, जहां वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा। परिवार के लोग तुरंत उसे जिला अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।

शिवम की मृत्यु से परिवार में कोहराम मच गया। शादी की तैयारियां धरी रह गईं, और खुशी का माहौल पलभर में गमगीन हो गया। लड़की पक्ष के लोग भी आगरा से पहुंच गए, लेकिन सबके चेहरों पर सिर्फ आंसू थे। सोमवार को शिवम का अंतिम संस्कार किया गया। जब उसकी अर्थी उठी, तो हर आंख नम हो गई। इस घटना ने पूरे गांव को शोकाकुल कर दिया है। (इनपुट: रवि चौधरी)