A
Hindi News उत्तर प्रदेश यूपी: मथुरा में मचा कोहराम, एक ही समुदाय के 2 दर्जन से ज्यादा लोग आपस में भिड़े, जमकर पत्थरबाजी हुई, देखें VIDEO

यूपी: मथुरा में मचा कोहराम, एक ही समुदाय के 2 दर्जन से ज्यादा लोग आपस में भिड़े, जमकर पत्थरबाजी हुई, देखें VIDEO

मथुरा में एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़ गए हैं। दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई है, जिसका वीडियो भी सामने आया है। इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है।

Mathura- India TV Hindi Image Source : INDIA TV मथुरा में हंगामा

मथुरा: यूपी के मथुरा में हंगामा हो गया है। यहां के महावन में एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़ गए और दोनों तरफ से जमकर ईंट पत्थर चले। इसका वीडियो भी सामने आया है। इस मामले के सामने आने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के मुताबिक, महिलाओं के आपसी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े थे। पथराव का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मामला महावन थाना क्षेत्र के व्यापरियन मोहल्ले का है।

क्या है पूरा मामला?

मथुरा के महावन थाना इलाके के महावन कस्बे में उस समय अफरातफरी मच गई, जब बच्चों की लड़ाई में एक ही समुदाय विशेष दो गुट आमने-सामने भिड़ गए और दोनों गुटों में जमकर पथराव हुआ। बताया जा रहा है कि कस्बा महावन के मुस्लिम बाहुल्य इलाके के व्यापारियन मोहल्ला में मुस्लिम समुदाय के बच्चे आपस में खेल रहे थे। 

खेल ही खेल में मामला इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों के लोग आपने सामने आ गए और देखते ही देखते दोनों तरफ से जमकर ईंट पत्थर चलने लगे और दोनों तरफ से जमकर पथराव किया गया। दोनों तरफ से करीब तीन दर्जन से अधिक लोगों ने पथराव किया और देखते ही देखते इलाके में दहशत फैल गई। इससे पहले भी कस्बे में समुदाय विशेष के लोगों ने आपस में पथराव किया है। 

दोनों पक्षो से एक दर्जन के करीब लोग घायल

दोनों तरफ से हुए पथराव में करीब एक दर्जन लोग चोटिल हुए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया है और पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अब पुलिस कानूनी कार्यवाही करने में जुट गई है। 

बता दें कि मथुरा की महावन तहसील के कस्बा महावन में इससे पहले भी आपसी गुटबाजी के चलते समुदाय विशेष के दो गुट आपस में भिड़ गए थे। इसमें आधा दर्जन से अधिक लोगों के गंभीर चोटें आईं थीं और पुलिस ने दोनों पक्षो के लोगों के लिए खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की थी। (इनपुट: मोहन श्याम शर्मा)