उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित मिल्कीपुर विधानसभा के लिए उपचुनाव की तारीख सामने आ चुकी है। मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी। वहीं, इस चुनाव के परिणाम 8 फरवरी को सामने आएंगे। इस सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच है। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की है और चुनाव में जीत का दावा किया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।
मिल्कीपुर उपचुनाव देश का सबसे बड़ा चुनाव- अखिलेश
अयोध्या के जो किसान आये हैं उनका सबकुछ छीना जा रहा है। सरकार जानबूझ के इनकी जमीन छीनना चाहती है। सस्ते में खरीद कर जबरदस्ती जमीन छीन रही है। अखिलेश ने कहा कि सरकार किसानों को मार्केट वेल्यू पर मुआवजा दे। अखिलेश यादव ने कहा कि मिल्कीपुर में जो उपचुनाव है वह देश का सबसे बड़ा चुनाव होने जा रहा है। अखिलेश ने कहा कि हमारी प्रत्याशी पीडीए है। अखिलेश ने कहा कि मिल्कीपुर चुनाव की स्टडी होनी चाहिए और सरकार को पारदर्शी तरीके और ईमानदारी से चुनाव कराना चाहिए।
बीजेपी हारने जा रही है- अखिलेश
अखिलेश ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मिल्कीपुर से इनके पैर उखड़ते नजर आ रहे हैं। भाजपा को हराने के लिए किसान, महिलाएं, व्यापारी, युवा सब तैयार हैं। अखिलेश ने कहा कि मिल्कीपुर में बीजेपी हारने जा रही है। अखिलेश ने आरोप लगाते हुए पूछा कि अयोध्या में सब रजिस्ट्री बीजेपी वालो की क्यो हो रही है?
अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाएगी सपा- अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा- "बीजेपी कहती थी की अयोध्या को वेटिकन सिटी बनायेंगे। ये देखें तो वेटिकन सिटी कैसी है। जहां आश्रम बनने चाहिए वहां सरकार होटल बना रही है। बीजेपी तो फाइव स्टार होटल के खिलाफ थी। फिर क्या फाइव स्टार होटल बिना बार के बन जायेगा? अगर सपा की सरकार आई तो अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाएगी।"
ये भी पढ़ें- संभल: बिजली चोरी में मस्जिद और मदरसे भी पीछे नहीं, लगा 11 करोड़ का भारी जुर्माना
थाने में BJP के नेता को बुरी तरह पीटा था, 4 पुलिसवालों को किया गया सस्पेंड