उत्तर प्रदेश के झांसी में पुलिस ने एक ऐसे चोर को पकड़ा है जो कई मामलों में वांछित था। इस चोरी में सबसे खास बात यह है कि चोर का सगा भाई यूपी पुलिस में है। जानकारी के मुताबिक चोर का नाम दीपक यादव है। पुलिस ने चोरी के 20 से अधिक मामलों में वांछित चोर दीपक यादव और उसके पिता यादवेंद्र यादव समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने जब जांच की तो चोरों के पास से 50 लाख रुपये तक की कीमत के गहने मिले हैं। झांसी पुलिस के मुताबिक आरोपी का भाई पलिस कमिश्नरेट में तैनात है। साथ ही अबतक हुए चोरी के अपराधों में उसकी भूमिका सामने नहीं आई है।
झांसी में अनोखा चोरी कांड
जानकारी के मुताबिक पुलिस भाई की छवि साफ-सुथरी है। इसी कारण भाई ने काफी पहले ही परिवार से रिश्ते-नाते तोड़ लिए थे। बता दें कि झांसी पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। इसी कड़ी में 24 अक्टूबर की रात पंचवटी चौराहे के पास तीनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 11000 रुपये, 50 लाख के आभूषण और एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। तीनों आरोपियों में दीपक यादव, उसके पिता यादवेंद्र यादव और रहीम मिर्जा शामिल है, जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया है। इस बाबत सीपरी बाजार के एसएचओ ने कहा कि दीपक के खिलाफ 26 मामले दर्ज हैं। इसमें दो हत्याएं, हत्या का प्रयास, डकैती, चोरी और शस्त्र अधिनियन के उल्लंघन का मामला शामिल है।
बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसएचओ के मुताबिक रहीम के खिलाफ 8 मामले दर्ज हैं। थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडे ने इस बाबत कहा कि दीपक जो गहनों की लूटपाट करता था, उसे यादवेंद्र गहने की दुकान पर रेगुलर लेकर जाता था। जब पूछताछ की गई तो पता चला कि यादवेंद्र नियमित रूप से सोनार के दुकान पर जाता था। दीपक और गिरोह के चार अन्य सदस्यों के खिलाफ साल 2019 में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया गया था। हालांकि इस ग्रुप के अन्य दो सदस्य अब भी फरार चल रहे हैं, जिनकी खोजबीन पुलिस कर रही है।