A
Hindi News उत्तर प्रदेश यूपी: वाराणसी में पुलिस अधिकारी की कार से खींचकर पिटाई, पत्नी और बच्चों के सामने मारे थप्पड़; VIDEO

यूपी: वाराणसी में पुलिस अधिकारी की कार से खींचकर पिटाई, पत्नी और बच्चों के सामने मारे थप्पड़; VIDEO

यूपी के वाराणसी में एक कार से खींचकर पुलिस अधिकारी की पिटाई की गई है। इस पूरे मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है।

Varanasi- India TV Hindi Image Source : INDIA TV पुलिस अधिकारी की कार से खींचकर पिटाई

वाराणसी: यूपी के वाराणसी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कार से खींचकर पुलिस अधिकारी की पिटाई की गई है। यही नहीं, जिस वक्त पुलिस अधिकारी को पीटा जा रहा था, उस समय अधिकारी की पत्नी और बच्चे भी वहां मौजूद थे। इस पूरे मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है।

क्या है पूरा मामला?

यूपी के वाराणसी राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत वर्मा शनिवार शाम को सादी वर्दी में परिवार संग एक रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ऑटो से टकरा गई। ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

इस दौरान मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ ने दौड़कर कार को घेरा और SO साहब को गाड़ी से बाहर खींचकर पिटाई कर दी। इस दौरान एसओ बोलते रहे कि मैं SO हूं, लेकिन लोग सुनने को तैयार नहीं थे। उग्र भीड़ ने उन पर जमकर थप्पड़ और लात घूंसे बरसाए।

भीड़ को जो हाथ लगा, उसने उससे एसओ की पिटाई की। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची हालांकि पुलिस के सामने भी भीड़ ने SO को पीटा। पुलिस के बहुत समझाने के बाद लोगों ने उन्हें छोड़ा। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे खिलाफ शिकायत दी है।

दोनो पक्षों की ओर FIR दर्ज 

SO की पिटाई मामले में पुलिस ने अभी कोई बयान नहीं दिया है। दोनो पक्षों की ओर FIR दर्ज कराई गई है। यह FIR SO अजीत वर्मा ने दर्ज कराई है, जबकि दूसरी FIR घायल ड्राइवर शंकर राय के बेटे आयुष राय ने दर्ज कराई है।

एफआईआर

एफआईआर

बता दें कि आज यूपी के संभल में भी हिंसा के दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। यहां उग्र भीड़ ने कई वाहनों में आगजनी की है और इस हिंसा में एसपी, सीओ और इंस्पेक्टर समेत तमाम पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। भीड़ द्वारा पुलिसकर्मियों पर पत्थर बरसाए गए हैं।