कानपुर: यूपी के कानपुर में मां-बेटी के जलकर मौत के मामले में करीब 2 दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ FIR की गई है। इसमें उपजिलाधिकारी मैथा, तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल, थानाध्यक्ष रूरा समेत 11 नामजद भी हुए हैं। इसके अलावा एक दर्जन से ज्यादा अज्ञात लोगों पर भी हत्या, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि ये मामला कानपुर थाना रूरा के मड़ौली गांव का है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की टीम मड़ौली पंचायत के चालहा गांव में ग्राम समाज की जमीन से कब्जा हटाने पहुंची थी। इसी दौरान कब्जेदार की झोपड़ी में संदिग्ध हालत में आग लग गई। इस घटना में मां-बेटी समेत कई बकरियों की जलकर मौत हो गई।
घटना से आक्रोशित लोगों ने लेखपाल अशोक सिंह पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। भीड़ के गुस्से को देखते हुए प्रशासन की टीम वहां से भाग खड़ी हुई। इसके बाद कार्रवाई की मांग पर अड़े लोगों ने मां-बेटी के शव को उठने नहीं दिया।
घटना की सूचना पर डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद डीएम ने गांववालों को समझाने की कोशिश की। (रिपोर्ट: ज्ञानेंद्र शुक्ला)
ये भी पढ़ें-
बिहार: भीषण सड़क हादसे में बाल-बाल बचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव, गाड़ियों के उड़े परखच्चे, 11 लोग घायल
वरुण गांधी बोले- आवारा पशु सिर्फ किसानों का खेत नहीं खा रहे, बल्कि देश का भविष्य खा रहे हैं, ये बर्दाश्त नहीं