A
Hindi News उत्तर प्रदेश महाकुंभ में सड़क, पानी और हवा में मौजूद रहेगा एंबुलेंस, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिया ब्यौरा

महाकुंभ में सड़क, पानी और हवा में मौजूद रहेगा एंबुलेंस, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिया ब्यौरा

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां जारी है। ऐसे में प्रयागराज में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा की देखरेख की जिम्मेदारी प्रशासन ने अपने कंधे पर ले रखी है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि प्रयागराज में महाकुंभ के मद्देनजर सड़क, पानी और हवा में एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

UP Deputy CM Brajesh Pathak said Ambulances deployed on roads air water ahead of Maha Kumbh- India TV Hindi Image Source : ANI डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां जारी हैं। 13 जनवरी से शाही स्नान शुरू होगा। इस दौरान देशभर से साधु-संत व श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचने लगे हैं। प्रयागराज में इन साधु संतों का स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ किया जा रहा है। इतना ही नहीं लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन भी मुस्तैद है। इस बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को महाकुंभ के मद्देनजर सुरक्षा संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में करोड़ों लोगों के आने की संभावना है। ऐसे में सड़कों पर 125 एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है जो 15 एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम (एएलएस) से लैस है, जो कि आपातकालीन स्थिति में बेसिक लाइफ सपोर्ट देने का काम करता है। 

डप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने महाकुंभ की सुरक्षा का दिया ब्यौरा

उन्होंने कहा कि एयर एंबुलेंस और 7 जल एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई। महाकुंभ के मद्देनजर 7 जल एंबुलेंस में से एक को आज ही तैनात कर दिया जाएगा और बाकियों की तैनाती शुक्रवार को होगी। सरकार द्वारा किसी भी तरह के हालात से निपटने के लिए खास व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने खालिस्तानी धमकी को लेकर कहा कि यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की जाएगी। यह कोई बड़ी समस्या नहीं है। कुंभ को लेकर सरकार ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर ली है। श्रद्धालुओं की महाकुंभ की यात्रा सहज आसान हो सके और उन्हें किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की है। 

केशव प्रसाद मौर्या ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना

वहीं यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने गुरुवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर बयान देते हुए कहा उनके शासनकाल में कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की मौत तक हो जाती थी। उन्होंने कहा कि अर्ध कुंभ के दौरान कोई भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना नहीं घटी, हालांकि इस बार ज्यादा लोगों के महाकुंभ में आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि जब अखिलेश यादव सत्ता में थे, साल 2013 में कुंभ का आयोजन किया गया था। उस दौरान भगदड़ देखने को मिला और श्रद्धालुओं की मौत तक हो गई थी। वहीं जब 2019 में अर्धकुंभ का आयोजन किया गया तो किसी भी तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटना देखने को नहीं मिली।