A
Hindi News उत्तर प्रदेश 'कुंभकरण की नींद सो रहा पुलिस प्रशासन', UP कांग्रेस अध्यक्ष ने सीएम योगी को लिखा पत्र, इस मामले पर की कार्रवाई की मांग

'कुंभकरण की नींद सो रहा पुलिस प्रशासन', UP कांग्रेस अध्यक्ष ने सीएम योगी को लिखा पत्र, इस मामले पर की कार्रवाई की मांग

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सीएम योगी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। अजय राय ने कहा कि यूपी का पुलिस प्रशासन जानते हुए मामले की अनदेखी कर रहा है।

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और सीएम योगी- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और सीएम योगी

कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सीएम योगी को नशीले पदार्थों की खुलेआम बिक्री को लेकर पत्र लिखा है। अजय राय ने सीएम योगी से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भावी पीढ़ी को नशे की लत से बचाया जा सके।

खुलेआम नशीले पदार्थों की बिक्री

अजय राय ने सीएम योगी को लिखे पत्र में कहा कि पिछले कुछ सालों में राज्य के शहरी और दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में नशीली दवाओं और अन्य नशीले पदार्थों की खुलेआम बिक्री और इस्तेमाल की घटनाएं देखी गई हैं। इसे किसी भी सभ्य समाज के लिए बेहद शर्मनाक बताते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं प्रशासनिक विफलता की ओर इशारा करती हैं।

युवा और गरीब तबका है इसका शिकार

राय ने कहा कि राज्य का युवा और गरीब तबका इसका सबसे बड़ा शिकार बन रहा है। युवा, जिन्हें राज्य के विकास का हिस्सा बनना है, नशे की चपेट में आकर अपना और राज्य का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई के इस दौर में मजदूरी करके और दिन भर मेहनत करके किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाला गरीब तबका भी नशे की चपेट में आकर अपने परिवार को बर्बाद कर रहा है। 

पुलिसे के संरक्षण में हो रहा ये सब- अजय राय

उन्होंने आरोप लगाया कि स्थिति यह है कि आम लोगों को पता है कि शहरों और गांवों की किस गली में कौन सा नशा मिलता है, लेकिन पुलिस को नहीं पता है। राय ने कहा, 'यानी यह सब पुलिस की जानकारी (संरक्षण) में हो रहा है।'

कुंभकरण की नींद सो रही पुलिस

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राय ने कहा कि मामले से जुड़ी रिपोर्ट और खबरें अखबारों में लगातार प्रकाशित हो रही हैं और पूरा प्रदेश इससे वाकिफ है। उन्होंने आरोप लगाया कि सिर्फ पुलिस व्यवस्था ही अनजान है। कांग्रेस नेता ने कहा, 'या ​​यूं कहें कि इतने गंभीर मुद्दे पर भी प्रशासन और पुलिस व्यवस्था कुंभकर्ण की नींद सोई हुई है।' राय ने यह भी मांग की कि सीएम योगी हस्तक्षेप करें और सख्त कार्रवाई करें ताकि 'हमारी आने वाली पीढ़ियों को नशे के दलदल में फंसने से बचाया जा सके।'

पीटीआई के इनपुट के साथ