A
Hindi News उत्तर प्रदेश चीख रही थी छात्रा-अब छोड़ दीजिए सर.. छेड़खानी का Viral Video देख आपका भी खून खौल उठेगा

चीख रही थी छात्रा-अब छोड़ दीजिए सर.. छेड़खानी का Viral Video देख आपका भी खून खौल उठेगा

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के कॉलेज का एक बेहद शर्मनाक वीडियो वायरल हो रहा है। एक टीचर छात्रा से बदतमीजी कर रहा है और छात्रा लगातार चीख रही है। इस वायरल वीडियो पर पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए टीचर को गिरफ्तार कर लिया है।

video viral- India TV Hindi Image Source : TWITTER टीचर की छेड़खानी का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश: यूपी के मिर्जापुर के एक कॉलेज का शर्मनाक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक टीचर छात्रा से बदतमीजी कर रहा है और छात्रा चीख-चिल्ला रही है-अब छोड़ दीजिए सर...अब छोड़ दीजिए सर। यह वायरल वीडियो देखकर आपका भी खून खौल उठेगा। एक यूजर ने इस वायरल वीडियो को शेयर कर पुलिस से तुरंत संज्ञान लेने की बात कही। इसपर तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस ने टीचर को गरिफ्तार कर लिया है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें टीचर एक छात्रा से छेड़खानी करता नजर आ रहा है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर @YadavArunesh द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कहा गया है, "यह हमारे राज्य के लिए दुर्भाग्य की घटना है कि बलात्कारियों को फ्री हैंड दिया गया है। सरकारी औद्योगिक संस्थान आईटीआई कॉलेज का यह वीडियो वायरल हो रहा है। एक शिक्षक एक छात्रा के साथ जबरदस्ती छेड़छाड़ करता दिख रहा है।" 

उन्होंने @Uppolice को भी टैग करते हुए लिखा, "कृपया ध्यान दें!"

देखें वीडियो 

पोस्ट शेयर करने वाले डॉ. अरुणेश कुमार यादव खुद को फिजिक्स का प्रोफेसर, सोशल एक्टिविस्ट और किसान नेता बताते हैं। उनके इस वीडियो पर पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मिर्जापुर पुलिस ने जवाब दिया, ''संदर्भित मामले में प्रभारी निरीक्षक कटरा को तथ्यों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है''

मिर्जापुर पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार करने के बाद एक वीडियो साझा किया और यौन अपराधी का नाम विजय सिंह बताया, जो आईटीआई कॉलेज कटरा में शिक्षक है। मिर्जापुर के एसपी संतोष मिश्रा का कहना है कि शिकायत मिलने के 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने यह भी बताया कि घटना होली की है जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है।

पुलिस ने ट्वीट कर कहा, ''सोशल मीडिया पर छात्रा के साथ अभद्रता से जुड़े वायरल वीडियो का त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।'' @IPS_SantoshM

ये भी पढ़ें:

मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी को मिलेगी सजा या होंगे बरी ? आज आएगा फैसला

बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: कलकत्ता HC के जज को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हुई विशेष सुनवाई, जानिए पूरा मामला