मैनपुरी: यूपी उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। करहल (मैनपुरी) उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी पर बड़ा आरोप लगा है। यहां एक दलित लड़की की हत्या हो गई है। लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि ये हत्या समाजवादी पार्टी से जुड़े एक शख्स ने की है। लड़की के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी ने बीजेपी को वोट डालने की बात कही थी, इसी से गुस्साए सपा कार्यकर्ता ने उसकी हत्या कर दी।
इस मामले को लेकर BJP ने भी सपा को घेरा है। फिलहाल इस मामले में जो बात सामने निकलकर आ रही है, वह ये है कि लड़की ने सपा को वोट देने से मना कर दिया, इस वजह से उसकी हत्या हो गई।
यूपी बीजेपी के अध्यक्ष ने कही ये बात
यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा, 'जनपद मैनपुरी की विधानसभा करहल में सपाई प्रशांत यादव व उसके साथियों ने मिलकर एक दलित बेटी की नृशंस हत्या कर दी। हत्या सिर्फ इसलिए कि दलित बेटी ने साइकिल पर वोट देने से मना कर दिया था। मतदान करने से पहले एक पिता की असहनीय पीड़ा आप भी जरूर सुनें।'
भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा, 'मानवता को पुनः शर्मसार करते सपाई गुंडे! करहल में भाजपा सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित एक दलित बेटी की सपाई प्रशांत यादव और उसके साथियों ने निर्मम हत्या कर दी। दलित बेटी के साथ मौत का भयंकर खेल इसलिए खेला गया क्योंकि उसने भाजपा को वोट देने की बात कही थी। प्रदेश की जनता ने इनके इसी गुंडई और दबंगई की वजह से इन्हें सत्ता से कोसों दूर रखा है।'
बीजेपी ने कही ये बात
बीजेपी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'सपा का नारा: साइकिल को नहीं देंगे वोट, तो गला देंगे घोंट। करहल में दलित बेटी की सपाई ने निर्मम हत्या की।'