A
Hindi News उत्तर प्रदेश यूपी: कानपुर के बोतल बाबा पर ठगी का आरोप, सिपाही से 50 हजार से ज्यादा रुपए वसूले, पुलिसकर्मी के बेटे की भी हो गई मौत

यूपी: कानपुर के बोतल बाबा पर ठगी का आरोप, सिपाही से 50 हजार से ज्यादा रुपए वसूले, पुलिसकर्मी के बेटे की भी हो गई मौत

यूपी के कानपुर में बोतल वाले बाबा के नाम से मशहूर हरिओम बाबा पर आरोप है कि उनके दावे की वजह से एक 21 साल के युवक की मौत हो गई और उन्होंने युवक के नाम पर उसके पिता से 50 हजार से ज्यादा रुपए वसूल लिए।

UP News- India TV Hindi Image Source : INDIA TV बोतल बाबा और पीड़ित यूपी पुलिस का सिपाही लोकेंद्र यादव

कानपुर: यूपी के कानपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां बोतल वाले बाबा के नाम से मशहूर हरिओम बाबा पर ठगी के आरोप लगे हैं। आरोप लगाने वाला शख्स यूपी पुलिस का एक सिपाही है। सिपाही का आरोप है कि बाबा ने उनके बेटे के कैंसर को ठीक करने के नाम पर हजारों रुपए वसूले लेकिन बेटा ठीक नहीं हुआ और उसकी मौत हो गई। मृत लड़के की उम्र महज 21 साल थी।

क्या है पूरा मामला?

इटावा के रहने वाले और यूपी पुलिस के सिपाही लोकेंद्र यादव ने बताया कि उनके 21 साल के बेटे आर्यन यादव को कैंसर था। उसके कैंसर का पता सितंबर 2023 में चला, जिसके बाद उसका इलाज दिल्ली और मुंबई में चला। फिलहाल उसका इलाज मुंबई के टाटा हॉस्पिटल में चल रहा था।

लोकेंद्र ने बताया कि वह अपनी बहन के जरिए हरिराम सरकार नाम के बाबा के संपर्क में आए। बाबा ने दावा किया कि वह उनके बेटे को ठीक कर देंगे और उन्हें जल्द से जल्द मुंबई ले चलें। इसके बाद लोकेंद्र ने बाबा और उनके तीन चेलों की मुंबई तक आने-जाने की फ्लाइट से टिकट करवाई और 51 हजार रुपए ऑनलाइन बाबा को भेजे। 

बाबा ने मुंबई आने के बाद आर्यन के लिए पानी फूंककर दिया और फिर फ्लाइट से ही वापस चले गए। इस दौरान बाबा ने अपने चेलों को भी सिपाही द्वारा 5-5 हजार रुपए दिलवाए। इसके बावजूद सिपाही के बेटे आर्यन की जान न बच सकी और उसकी मौत हो गई।

सिपाही का आरोप है कि बाबा के दावे के चलते 21 साल के आर्यन की मौत हुई है। बाबा एक बोतल पानी और लौंग के सहारे सभी बीमारियों को ठीक करने का दावा करता है। जब सिपाही ने अपने पैसे वापस मांगे तो बाबा ने सिपाही को फर्जी मुकदमें और नौकरी से बर्खास्त करने की भी धमकी दी। सिपाही का कहना है कि उनके बेटे की जान भी गई और उनका पैसा भी गया। अब सिपाही की मांग है कि फर्जी बाबा के खिलाफ कार्रवाई हो और उनके रुपए वापस दिलवाए जाएं। (कानपुर से ज्ञानेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट)