A
Hindi News उत्तर प्रदेश यूपी: ताजमहल में मिला नोटों से भरा बैग, मालिक को वापस लौटाया तो चेहरे पर आ गई मुस्कान

यूपी: ताजमहल में मिला नोटों से भरा बैग, मालिक को वापस लौटाया तो चेहरे पर आ गई मुस्कान

यूपी के आगरा स्थित ताजमहल में एक नोटों से भरा बैग मिला है, जिसे सुरक्षाकर्मियों ने उसके मालिक को लौटा दिया। इस बैग में भारतीय मुद्रा के अलावा विदेशी मुद्रा भी थी।

Taj Mahal- India TV Hindi Image Source : PTI ताजमहल में मिला नोटों से भरा बैग

आगरा: यूपी के आगरा स्थित ताजमहल परिसर से एक नोटों का बैग बरामद किया गया है। इस बैग में भारतीय रुपयों के अलावा विदेशी मुद्रा भी थी। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने इसके मालिक की पहचान करके उसे ये बैग लौटा दिया। जिससे बैग मालिक ने राहत की सांस ली।

क्या है पूरा मामला?

आगरा स्थित ताजमहल परिसर में सुरक्षा कर्मियों को नोटों से भरा एक बैग मिला जिसे उसके मालिक को लौट दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि बैग में भारतीय और विदेशी मुद्रा में करीब 10 लाख रुपये रखे थे और यह बैग पुरातत्व विभाग और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्मचारियों को मंगलवार शाम ताजमहल को बंद करने के दौरान मिला। 

उन्होंने बताया कि नोटों से भरा यह बैग पश्चिम बंगाल के एक टूर ऑपरेटर का था जो ताजमहल में छूट गया था। ताजमहल के संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार शाम को बैग मिलने के बाद सीसीटीवी कैमरा फुटेज से पर्यटक की पहचान की गयी और खोजबीन के बाद ताजमहल के पश्चिमी गेट पर पर्यटक मिल गया। उन्होंने बताया कि दस्तावेज़ों का सत्यापन और जांच के बाद बैग टूर ऑपरेटर को सौंप दिया गया। (इनपुट: भाषा)