A
Hindi News उत्तर प्रदेश यूपी के बदायूं में बहू को यौन शोषण से बचाने के लिए महिला ने पति का गला काट दिया

यूपी के बदायूं में बहू को यौन शोषण से बचाने के लिए महिला ने पति का गला काट दिया

उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक 40 साल की महिला ने बहू को यौन शोषण से बचाने के लिए अपने ही पति की दरांती से काटकर हत्या कर दी।

woman killed husband- India TV Hindi Image Source : REPRESENTING IMAGE सास ने बहू को बचाने के लिए पति को मार डाला

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में पुलिस ने 40 वर्षीय एक महिला को  महिला अपनी 19 वर्षीय बहू का यौन शोषण करने से रोकने के लिए अपने ही पति का कथित तौर पर गला काट डालने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, घटना 14 अगस्त को हुई जब खिलौना निर्माता तेजेंद्र सिंह (43) की "संदिग्ध परिस्थितियों" में हत्या कर दी गई, जब वह बिल्सी शहर में अपने घर के आंगन में सो रहे थे। उनके परिवार ने दावा किया था कि उनकी हत्या एक "अज्ञात व्यक्ति" ने की थी।

पुलिस ने कड़ी पूछताछ की, हुआ खुलासा

इस हत्या की जांच के दौरान थाना प्रभारी बिल्सी ब्रजेश सिंह ने पाया कि तेजेंद्र की पत्नी मिथिलेश देवी बार-बार अपने बयान बदलती रही थी। जब उसे कड़ी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। चार बच्चों की मां मिथिलेश ने पुलिस को बताया कि "उसका पति अक्सर उसके साथ मारपीट करता था और उस पर दबाव बना रहा था कि वह अपनी बहू को उसके साथ संबंध बनाने के लिए मनाए।"

बहू से जबरदस्ती कर रहा था पति

उसने कहा "मैं अपने पति से छुटकारा पाने के लिए मौके की तलाश में थी। उस भयानक रात को, जब वह नशे की हालत में घर लौटा और घर के बाहर ही सो रहा था। अचानक वह बहू के कमरे में घुस गया और उसके साथ जोर-जबरदस्ती करने लगा। वो चीख रही थी, मैंने जब यह देखा तो उससे बचाने के लिए मैंने उसका गला काट दिया। मैंने गला काटने के लिए दरांती का इस्तेमाल किया था। मैंने अपनी बेटी को बचाने के लिए ऐसा किया था।'' 

एसएसपी बदायूं ओपी सिंह ने कहा, "हत्या के हथियार की फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर महिला पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत आरोप लगाया गया है और जेल भेज दिया गया है।"

ये भी पढ़ें: 

चंद्रयान-3 मिशन: प्रज्ञान रोवर चंद्रमा पर शान से कर रहा मून वॉक, 8 मीटर तक तय की दूरी-देखें वीडियो

चुनावों से पहले सीएम शिवराज का बड़ा फैसला, 2,792 कॉलोनियों को नियमित करने का किया ऐलान