A
Hindi News उत्तर प्रदेश यूपी: आगरा किला परिसर में टॉयलेट सीट से लिपटा मिला 6 फुट लंबा सांप, चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन

यूपी: आगरा किला परिसर में टॉयलेट सीट से लिपटा मिला 6 फुट लंबा सांप, चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन

आगरा किला परिसर में लोगों के उस समय होश उड़ गए जब उन्होंने एक 6 फुट लंबे सांप को टॉयलेट सीट से लिपटा हुआ देखा। फिर उसे बचाने के लिए एक गैर-सरकारी संगठन को बुलाया गया।

snake- India TV Hindi Image Source : PEXELS/REPRESENTATIVE PIC टॉयलेट सीट से लिपटा मिला 6 फुट लंबा सांप

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा किला परिसर में स्थित एक टॉयलेट से छह फुट लंबा धामिन सांप (इंडियन रैट स्नेक) को बचाया गया। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यह घटना पिछले सप्ताह गुरुवार को हुई जब आगरा किले के कर्मचारियों ने टॉयलेट की सीट पर सांप को लिपटा हुआ देखा और उसे बचाने के लिए एक गैर-सरकारी संगठन को बुलाया। 

सांप को बचाया गया

आगरा किले के संरक्षण सहायक (सीए) कलंदर ने बताया कि सांप कार्यालय परिसर के पास स्थित टॉयलेट में मिला था, न कि पर्यटकों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले टॉयलेट में। कलंदर ने कहा, 'हमने एनजीओ वाइल्ड लाइफ एसओएस टीम को सूचित किया और फिर दो कुशल कर्मचारियों ने सांप को बिना नुकसान पहुंचाए बचा लिया।'

वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने कहा, 'हम लाल किला के सतर्क कर्मचारियों की सराहना करते हैं, जिन्होंने हमसे संपर्क करके जिम्मेदारी से काम किया। लोगों को सांप जैसे जंतुओं के साथ सह-अस्तित्व के महत्व को समझना चाहिए और इन घटनाओं की तुरंत रिपोर्ट करनी चाहिए।'

बारिश में सांप आ जाते हैं बाहर 

गौरतलब है कि इस समय यूपी के तमाम हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। ऐसे में सांपों के बिलों में पानी भरने की वजह से वह बाहर आ जाते हैं। इस समय जनता को सबसे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत होती है क्योंकि जरा सी लापरवाही किसी की जान ले सकती है। सांप उन पर अटैक कर सकते हैं। (इनपुट: भाषा)