माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर जल्दी इनाम की रकम बढ़ाई जा सकती है। शाइस्ता परवीन उमेश पाल की हत्या की आरोपी है और फरार है। सूत्रों के मुताबिक, शाइस्ता परवीन बुर्के की आड़ में पुलिस को चकमा दे रही है। अभी शाइस्ता परवीन पर 25 हजार रुपये का इनाम है।
पुलिस को शक है कि शाइस्ता कौशांबी में छुपी हुई है। शाइस्ता कौशांबी की रहने वाली है और अतीक के कई गुर्गे और करीबी भी इसी इलाके में रहते हैं। शाइस्ता की तलाश में अतीक अहमद के गुर्गों और करीबियों के यह दबिश दी जा रही है, लेकिन बुर्के की वजह से महिलाओं का चेहरा देखने में पुलिस को दिक्कत हो रही है।
उमेश पाल की हत्या में फरार शाइस्ता
शाइस्ता सीसीटीवी फुटेज में पांच लाख के इनामी शूटर साबिर के साथ दिखी थी। वो अतीक के गुर्गे बली पंडित से मिलने गई थी। ये फुटेज 19 फरवरी का बताया जा रहा है, यानी उमेश पाल की हत्या के चार दिन पहले का। सूत्रों के मुताबिक, उमेश पाल की हत्या करने के बाद सभी शूटर चकिया में उस घर में पहुंचे थे, जहां शाइस्ता परवीन किराए पर रह रही थी। शाइस्ता ने घर पर शूटर्स को पैसा दिया और फिर शूटर वहां से फरार हुए।
राहुल गांधी पर जेपी नड्डा का बड़ा हमला, कहा- देश विरोधी टूलकिट में हैं शामिल
पहले से शाइस्ता परवीन पर तीन मुकदमे
उमेश पाल की हत्या में जिस सफेद गाड़ी का इस्तेमाल किया गया वो गाड़ी भी शाइस्ता के घर के बाहर चकिया की सड़क पर खड़ी मिली थी। उमेश पाल की हत्या के पहले शाइस्ता परवीन पर तीन मुकदमे थे। शाइस्ता परवीन की शादी 1996 में अतीक अहमद से हुई थी। शाइस्ता परवीन एक पुलिस सिपाही की बेटी है और अब पुलिस को चकमा दे रही है।
देवेंद्र फडणवीस को फंसाने की साजिश, अमृता से ब्लैकमेलिंग, आज कोर्ट में पेश होगी अनिष्का