A
Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ वायरल वीडियो मामले में 2 मनचले अरेस्ट, बारिश के पानी में हुड़दंग के वक्त बाइक से गिरी थी महिला

लखनऊ वायरल वीडियो मामले में 2 मनचले अरेस्ट, बारिश के पानी में हुड़दंग के वक्त बाइक से गिरी थी महिला

एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें दर्जनों लोग लखनऊ के गोमती नगर स्थित ताज होटल पुल के नीचे एक महिला को परेशान करते नजर आ रहे थे। बारिश के दौरान मोटरसाइकिल पर एक पुरुष के साथ पीछे बैठी महिला बाइक से गिर गई थी।

गोमतीनगर में हुड़दंग के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया- India TV Hindi Image Source : INDIA TV गोमतीनगर में हुड़दंग के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया

लखनऊ: लखनऊ में महिला से बदसलूकी करने वाले दो मनचलों को गिरफ्तार ने गिरफ्तार किया है। रोड पर हुए जलभराव में अभद्रता करने वाले लोग युवको के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया। आरोपियों पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। यह घटना गोमती नगर थाने की बताई जा रही है।  

जलभराव में महिला को परेशान कर रहे थे मनचले

दरअसल, लखनऊ में बुधवार को हो रही बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति हो गई थी। ताज होटल के पास भी सड़कों पर जलभराव हो गया था। सड़क पर हुए जलभराव में कुछ लोग मौज-मस्ती कर रहे थे। इन लोगों ने बाइक से वहां गुजर रहे एक युवक और एक महिला के साथ बदतमीजी की। शरारती तत्वों ने बाइक सवार युवक और महिला पर पानी की बौछार की और बाइक को पीछे से पकड़कर खींचने लगे।

पानी में गिर गई थी महिला

पानी की बौछार और बाइक को खींचने के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे युवक और महिला बाइक से गिर गए। इस दौरान महिला को टच करने की कोशिश की गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटा दिया। इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग पुलिस से मनचलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।