A
Hindi News उत्तर प्रदेश यूपी के इस जिले में बीयर की दुकान पर कत्लेआम, दो युवकों की कुल्हाड़ी से हत्या

यूपी के इस जिले में बीयर की दुकान पर कत्लेआम, दो युवकों की कुल्हाड़ी से हत्या

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से दोहरे हत्याकांड का खौफनाक मामला सामने आया है। बीयर की दुकान पर हुई कहासुनी के बाद दो युवकों की सरेआम हत्या कर दी गई है।

सांकेतिक फोटो।- India TV Hindi Image Source : PEXELS सांकेतिक फोटो।

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सरेआम दो युवकों की हत्या करने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, युवकों की हत्या बीयर की दुकान पर हुई कहासुनी के बाद की गई है। घटना के बाद परिजनों ने मृतकों का शव राष्ट्रीय राजमार्ग पर रख कर जाम कर दिया जिससे गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने बताया है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है और पुलिस की टीम आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।

खौफनाक तरीके से की गई हत्या

पुलिस ने बताया है कि ये घटना नरही थाना क्षेत्र के कोटवा नारायनपुर गांव में हुई है। यहां बुधवार की रात 23 साल के प्रशांत गुप्ता और 24 साल के गोलू वर्मा की हत्या कर दी गई है। दरअसल, दोनों युवक दुकान से बीयर खरीदने गए थे। जानकारी के मुताबिक, दुकान पर गांव के कुछ युवकों से उनकी कहासुनी हो गई। देखते-देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई और आरोपी युवकों ने प्रशांत और गोलू पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

परिजनों ने हाई-वे जाम

किया प्रशांत और गोलू की हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर शव को रखकर जाम कर कर दिया। सभी पुलिस के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे। इस कारण दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई जिसके बाद पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बातचीत कर के ग्रामीणों को शांत कराया तथा जाम को खत्म कराया।

पुलिस ने अब तक क्या कार्रवाई की?

पुलिस ने मृतक प्रशांत और गोलू के शव को कब्जे में ले लिया है और उन्हें पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, मृतकों के परिजनों की शिकायत के आधार पर 4 आरोपियों के विरुद्ध BNS की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीम का गठन किया गया है। पुलिस ने बताया है कि क्षेत्र में शांति कायम है और अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पहले की पति की हत्या, फिर पुलिस से की शिकायत, जांच हुई तो खुल गई पोल

अरशद ने लखनऊ के होटल में घर की 5 महिलाओं को क्यों मारा? पड़ोसियों ने खोले हत्याकांड के राज