लखनऊ बैंक लॉकर लूटकांड के दो आरोपियों का एनकाउंटर, एक गाजीपुर में मारा गया तो दूसरा चिनहट में ढेर
यूपी की राजधानी लखनऊ में बैंक लॉकर लूटकांड के दो आरोपी पुलिस एनकांटर में मारे गए हैं। पुलिस ने दोनों के मरने की पुष्टि की है। बदमाशों पर इमाम घोषित किया गया था।
लखनऊः यूपी की राजधानी लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB Bank) लॉकर लूटकांड के दो आरोपी पुलिस एनकांउटर में मारे गए। एक बदमाश लखनऊ में मारा गया तो दूसरा गाजीपुर में मुठभेड़ के दौरान ढेर हुआ। जानकारी के अनुसार, लखनऊ क्राइम ब्रांच और चिनहट पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई जिनमें 25 हजार का इनामी बदमाश सोबिंद कुमार मारा गया। सोबिंद कुमार को मुठभेड़ में गोली लगी थी जिसके बाद उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी। उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां पर उसने दम तोड़ दिया।
सात आरोपियों में से दो का एनकाउंटर
बता दें कि लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक में 42 लॉकर तोड़कर चोरी करने वाले मामले में कुल सात आरोपी हैं। जिनमें से दो का एनकाउंटर हो गया है। पुलिस ने कल इस मामले में तीन आरोपियों को पकड़ा था। इनमें अरविंद कुमार की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई थी जिसमे अरविंद के पैर में गोली लगी थी। बलराम कुमार और कैलाश बिंद को कल पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अभी दो आरोपी मिथुन कुमार बिंद और विपिन कुमार वर्मा फरार हैं।
बदमाशों के पास बरामद हुए लूट के सामान
पुलिस ने बताया कि ये मुठभेड़ लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र स्थित किसान पथ ढाल पर हुई। मुठभेड़ में सोबिंद कुमार को गोली लगी थी। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने चार आरोपियों को घेरा था। जिनमें से एक की मौत हो गई बाकी तीन फरार बताए जा रहे हैं। बदमाशों के पास से भारी मात्रा में जेवर, नकदी, पिस्टल, एक कार बरामद हुई है।
गाजीपुर में भी मारा गया लूटकांड का एक आरोपी
लखनऊ बैंक लाकर लूटकांड का एक आरोपी का एनकाउंटर गाजीपुर जिले में हुआ है। गहमर थाना क्षेत्र के बारा पुलिस चौकी के पास बिहार बॉर्डर पर बदमाश सन्नी दयाल और पुलिस की मुठभेड़ हुई। एसपी इरज राजा ने बैंक लाकर तोड़ने के आरोपी सन्नी दयाल की पुलिस मुठभेड़ में ढेर होने की पुष्टि की है।
बिहार पुलिस के सहयोगी से मारा गया सन्नी दयाल
गाजीपुर पुलिस ने बताया कि बैंक रॉबरी इंडियन ओवरसीज बैंक का आरोपी को असरगंज जनपद मुंगेर, बिहार की पुलिस और गाजीपुर पुलिस की संयुक्त टीम एनकाउंटर में ढेर किया। यह मुठभेड़ उस दौरान हुई जब चेकिंग के दौरान बारा चौकी इंचार्ज बाइक दो संदिग्ध व्यक्तियों को मुंह बांध कर आते देख रोकने का प्रयास किया गया। बाइक सवारों तेज गति से पुलिस टीम पर मोटरसाइकिल चढ़ाने का प्रयास करते हुए बिहार बोर्डर की ओर तेज गति से भागने लगे। इसकी सूचना बिहार पुलिस को दी गई।
पुलिस ने बरामद की ये चीजें
मुंगेर पुलिस और गाजीपुर पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश सन्नीदयाल को गोली लग गई। जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। अस्पताल में सन्नीदयाल को भर्ती करवाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सन्नी दयाल के पास से पिस्टल, कारतूस, 35500 रुपये समेत कुछ अन्य चोरी की चीजें मिली हैं।
(गाजीपुर से शशिकांत तिवारी की रिपोर्ट)