A
Hindi News उत्तर प्रदेश यूपी में 3 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर, पुलिस भर्ती बोर्ड के ADG बनाए गए मुथा अशोक जैन

यूपी में 3 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर, पुलिस भर्ती बोर्ड के ADG बनाए गए मुथा अशोक जैन

यूपी में 3 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है। नीलाब्जा चौधरी को यूपी ATS का चीफ बनाया गया है। वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन पुलिस भर्ती बोर्ड के एडीजी बनाए गए हैं।

3 IPS officers transfer- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE PIC यूपी में 3 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर

लखनऊ: यूपी में 3 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन पुलिस भर्ती बोर्ड के एडीजी बनाए गए हैं। मोहित अग्रवाल को वाराणसी का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। वहीं नीलाब्जा चौधरी यूपी ATS के चीफ बनाए गए हैं।

जनवरी के आखिरी में भी हुए थे कई ट्रांसफर

जनवरी के आखिरी दिनों में भी यूपी में कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए थे। कई जिलों के एसपी को बदल दिया गया था। इससे पहले आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए थे। लिस्ट के अनुसार,  संतोष कुमार मीना को अपर पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर बनाया गया था। आकाश पटेल को अपर पुलिस उपायुक्त वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट बनाया गया है।  गौतमबुद्धनगर के पुलिस उपायुक्त हरीश चंदर का ट्रांसफर अपर पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर कर दिया गया था। कल्पना सक्सेना को अपर पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद बनाया गया था।

कई जिलों के डीएम भी बदले थे

इससे पहले सरकार ने 8 जिला मजिस्ट्रेटों सहित 19 आईएएस अधिकारियों को स्थानांतरित किया था।  2010 बैच के आईएएस अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह, अलीगढ़ में डीएम के रूप में अपनी पिछली पोस्टिंग से स्थानांतरित होकर, गाजियाबाद में डीएम की भूमिका में आए थे। 2016 बैच के प्रमोटी आईएएस अधिकारी राकेश कुमार सिंह (द्वितीय), जो पहले गाजियाबाद के डीएम के रूप में कार्यरत थे, अब कानपुर नगर के डीएम के रूप में कार्यभार संभालेंगे। 

ये भी पढ़ें: 

बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की मुश्किलें बढ़ीं, मालेगांव बम धमाका मामले में स्पेशल कोर्ट ने जारी किया वारंट 

VIDEO: पूर्व CM राबड़ी देवी ने MLC चुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन, लालू यादव ने दिखाया विक्ट्री साइन