A
Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ वायरल वीडियो मामले में 3 आरोपी और अरेस्ट, एक नाबालिग भी शामिल, 19 पर पहुंचा आंकड़ा

लखनऊ वायरल वीडियो मामले में 3 आरोपी और अरेस्ट, एक नाबालिग भी शामिल, 19 पर पहुंचा आंकड़ा

गोमती नगर वायरल वीडियो मामले में कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन आरोपियों की गिरफ्तारी शुक्रवार को हुई है। घटना के पीड़ित पक्ष ने पुलिस आयुक्त लखनऊ से मुलाकात की और अब तक की गई कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया।

लखनऊ वायरल वीडियो मामले में 3 आरोपी और अरेस्ट- India TV Hindi Image Source : INDIA TV लखनऊ वायरल वीडियो मामले में 3 आरोपी और अरेस्ट

लखनऊः लखनऊ के गोमती नगर वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने तीन और मनचलों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आमिर वली, अलीगंज, लखनऊ (32 वर्ष) और आकाश दानू, ऐशबाग थाना बाजारखाला (24 वर्ष) के रूप में हुई है। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है।  

31 जुलाई को हुई थी घटना

बता दें कि गोमतीनगर में 31 जुलाई को मरीन ड्राइव के पास पुल के नीचे भरे पानी में हुड़दंग मचा रहे मनचलों ने बाइक से दोस्त के साथ जा रही युवती से अभद्रता और छेड़छाड़ की थी। इस मामले में अब तक कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही मामले में कई पुलिस कर्मियों पर भी गाज गिरी है।  

कई पुलिसकर्मियों पर हुआ है एक्शन

इस मामले में स्थानीय थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज व चौकी पर नियुक्त सभी पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। जिनको हटाया गया है कि उनमें प्रबल प्रताप सिंह, अमित कुमावत, शशांक सिंह, पंकज कुमार सिंह, कृपा शंकर, राघवेंद्र सिंह, विकास कुमार जायसवाल और अंजु जैन शामिल हैं। जिनको सस्पेंड किया गया है उनमें इंस्पेक्टर गोमतीनगर दीपक कुमार पांडेय, चौकी इंचार्ज दारोगा ऋषि विवेक, दारोगा कपिल कुमार, सिपाही वीरेंद्र कुमार हैं।

विधानसभा में हुआ था हंगामा

वहीं, गुरुवार को गोमती नगर उत्पीड़न मामला छाया रहा। विपक्ष ने इस पर जमकर हंगामा किया तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए आश्वासन दिया कि उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। सीएम योगी ने कहा, "हमने गोमती नगर की घटना का संज्ञान लिया है। मामले में डिप्टी एसपी, इंस्पेक्टर और एडिशनल एसपी सहित पूरी पुलिस चौकी को निलंबित कर दिया। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

बता दें कि लखनऊ के वीआईपी इलाके गोमतीनगर में सरेराह शर्मसार करने वाली वारदात हुई थी। मरीन ड्राइव के पास पुल के नीचे भरे पानी में हुड़दंग मचा रहे मनचलों ने बाइक से दोस्त के साथ जा रही युवती से अभद्रता की। छेड़छाड़ कर उसे पानी में गिरा दिया। किसी तरह से वह संभली और दोनों वहां से चले गए। उत्पाती युवक यहां घंटों बवाल काटते रहे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई। मामले में एफआईआर दर्ज की गई।