गर्मी से जूझ रहे उत्तर प्रदेश के लोगों को अगले चार दिन राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि पिछले तीन दिन में राज्य में काफी गर्मी रही है और ली का कहर देखने को मिला है। आने वाले चार दिनों में भी हालात ज्यादा अलग नहीं होंगे और लोगों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ेगी। राजधानी राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। आगरा, प्रयागराज और बुंदेलखंड में सबसे ज्यादा लू चलने की आशंका है। इन तीन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि लखनऊ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तर प्रदेश में लू की स्थिति पर लखनऊ मौसम विभाग के प्रभारी मोहम्मद दानिश ने कहा "पिछले तीन दिनों से राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही है। अगले चार दिनों तक भी ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है। लू चलने की भी संभावना है, इसलिए हमने तीन दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। लखनऊ के लिए हमने अगले तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आगरा, प्रयागराज, बुंदेलखंड जैसे दक्षिणी क्षेत्रों के लिए हमने रेड अलर्ट जारी किया है।"
यूपी कब पहुंचेगा मानसून?
15 जून तक गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में भी मानसून के दस्तक देने की उम्मीद है। 20 जून तक उत्तर प्रदेश और 25 जून तक राजस्थान दिल्ली में भी मानसून पहुंच सकता है। 30 जून तक पूरे देश में बारिश शुरू होने की उम्मीद है। राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में 5 जुलाई तक मानसून पहुंचेगा। 8 जुलाई तक पाकिस्तान में भी बारिश शुरू होने के आसार हैं।
27 जून को दिल्ली पहुंचेगा मानसून
दिल्ली में मानसून के पहुंचने की अनुमानित तारीख 27 जून है। ऐसे में 25 से 30 जून के बीच देश की राजधानी में मानसून के पहुंचने की उम्मीद है। हालांकि, दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में बारिश शुरू होने के बाद यहां भी तापमान कम होगा और लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।