उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। महोबा जिले में ट्रक की चपेट में एक स्कूटी आ गई, जो ट्रक में फंसकर करीब दो किलोमीटर तक घिसटती चली गई। पुलिस से मिली जानकरी के मुताबिक इस दर्दनाक हादसे में स्कूटी सवार सेवानिवृत शिक्षक और उनके पोते की मौत हो गई।
'अपने पोते के साथ बाजार जा रहे थे'
नगर क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी (CO) रामप्रवेश राय ने बताया कि रिटायर टीचर उदित नारायण चंसौरिया (66) शनिवार को अपने छह साल के पोते सात्विक के साथ स्कूटी से बाजार की तरफ जा रहे थे, तभी कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में बीजानगर मोड़ के पास उन्हें एक ट्रक ने टक्कर मार दी।
स्कूटी को ट्रक ने दो किमी तक घसीटा
पुलसि अधिकारी ने बताया कि स्कूटी ट्रक में फंसकर करीब दो किलोमीटर तक घिसटती चली गई। इस हादसे में उदित नारायण और उनके पोते की मौके पर ही मौत हो गई। सीओ ने बताया कि ट्रक और उसके ड्राइवर को पकड़ लिया गया है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- क्या टिकट के बिना भी Train से कर सकते हैं सफऱ? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
BPSC 32nd Judicial Services Recruitment: आज से होंगे आवेदन शुरू, जानें लें पूरी वैकेंसी डिटेल